आय से अधिक संपत्ति मामले में कबीना मंत्री गणेश जोशी की जांच नही हुई तो हाईकोर्ट में दाखिल करूंगा पीआईएल: मनीष गैनियाल
मसूरी। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने प्रदेश के कबीना मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा भ्रष्टाचार कर अवैध तरीके से आय से अधिक चल अचल संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच की मांग की है। वही चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जांच नहीं की जाती है, तो वह इस संबंध में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे। उन्होंने आयकर विभाग को भी पत्र लिख कर जांच की मांग की है।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मनीष गौनियाल ने कहा कि प्रदेश के मंत्री व मसूरी विधायक द्वारा अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है। उन्होंने कहा कि गणेश जोशी को मार्च 2007 से मार्च 2023 तक 36 लाख 54 हजार वेतन के रूप में प्राप्त हुआ, लेकिन इसके सापेक्ष उन्होंने मंत्री रहते अवैध रूप से आय से अधिक संपत्ति एकत्र की जिसकी कीमत वर्तमान में करोड़ो रूपये है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में जब लोग परेशान थे, जिंदगी गंवा रहे थे, उस वक्त गणेश जोशी अवैध रूप से अनेक संपत्तियां खरीद रहे थे, जिसकी कीमत सौ करोड़ से अधिक है। वहीं कुछ सपत्तियां अपने ही परिवार में एक दूसरे को दान की जाती रही। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस बात का संज्ञान नहीं लेती व जांच नहीं कराती तो वह इस मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे। उन्होंने जल्दी ही सैन्यधाम में हो रहे घोटाले का भी खुलासा करने की बात कही।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी परमानंद बलोनी, कीर्ति कंडारी, दिनेश रमोला, सागर उनियाल, गुडडू पंवार आदि भी मौजूद रहे।