सीएम ने सीटू से सम्बद्ध आशा, आंगनबाड़ी व भोजनमाता यूनियनों से की वार्ता, समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी गठित
देहरादून। सीटू से सम्बद्ध आशा, आंगनबाड़ी व भोजनमाता यूनियनों द्वारा अपनी न्योचित मांगो को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा था। जिसके फलस्वरूप आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीनों यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान सीटू यूनियनों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को रखा गया। जिसमे मुख्यतः मानदेय बढ़ाने, स्वास्थ्य बीमा (ईएसआई) की सुविधा देने, भोजनमाताओ को निकालने वाले आदेश को रद्द करने, ग्रेजुएटी देने, 46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशें लागू करने व सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन देने आदि मांगे रखी गई। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तीनों यूनियनों के प्रतिनिधियों को सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया। वार्ता के दौरान आशाओं, भोजनमाताओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों का समाधान निकालने को लेकर एक कमेटी का गठन भी किया गया। जो संबंधित पक्षों से मिलकर मांगो को लेकर समाधान निकालकर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा।
मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता मे सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, आशा यूनियन से शिवा दुबे, कलावती चन्दोला, सीमा, आंगनवाड़ी से जानकी चौहान, चित्रकला, रजनी गुलेरिया, सुनीता रावत, लक्ष्मी पंत, रेखा नेगी, भोजनमाता कामगार यूनियन से मोनिका, रोशनी रही।