आरएसएस ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा
मसूरी। अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान रामचंद्र के मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आम जनता को निमंत्रण दिया जा रहा है इसी कड़ी में आरएसएस के नेतृत्व में भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकाली गई। जो नाग मंदिर से अक्षत कलश लेकर पुराने टिहरी पहुंची व वहां से अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो गांधी चौक लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने प्रतिभाग किया व भजन कीर्तन कर वाद्ययंत्रों के साथ नृत्य किया जिसके कारण पर्यटन नगरी राम मय हो गयी व पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया वहीं पर्यटकों ने भी शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया।
श्रीराम मंदिर पूज्य अक्षत कलश शोभा यात्रा टिहरी बस स्टैण्ड से शुरू होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर लाइब्रेरी तक गई। रास्ते भर अक्षत कलश शोभा यात्रा में श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा की गई व जलपान तथा प्रसाद वितरित किया गया। जिसके तहत मलिगार चौक, गुरूसिंह सभा लंढौर, सनातन धर्म मंदिर लंढौर, लंढौर बाजार, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, राधाकृष्ण मंदिर, सांई मंदिर, कुलडी, ग्रीन चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, झूलाघर, गढवाल टैरेस, अंबेडकर चौक, मयूर होटल, गांधी चौक व लक्ष्मी नारायण मंदिर में शोभा यात्रा पर पुष्प बरसाये गये व अल्पाहार वितरित किया गया। गांधी चौक पर यात्रा में शामिल राम भक्तों पर मशीन से पुष्प वर्षा की गई।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि पूज्य अक्षत पूरे नगर में घूमेगा व उसके बाद हर हिंदू परिवार तक अक्षत कलश ले जाया जायेगा व आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जायेगा व एक राम का कलेंडर दिया जायेगा। ताकि हर घर में अयोध्या होगी हर घर में दिए जलाये जायेंगे, प्रकाश किया जायेगा व आतिशबाजी की जायेगी। हमारा संकल्प है कि हर मुहल्ले व घर तक अक्षत कलश पहुंचे। इस यात्रा में पूरी मसूरी राम मय हो गई है।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि यह बडे हर्ष की बात है कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण् प्रतिष्ठा की जा रही है व उसके लिए अक्षत कलश यात्रा व आम जनता को निमंत्रण दिया जा रहा है, इसमें महिलाएं बढचढ कर भारीदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे अराध्य है, व बच्चों को भी अच्छे संस्कार देने चाहिए।
इस मौके पर भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष अनीता सक्सेना ने कहा कि पूज्य अक्षत कलश यात्रा के चलते पूरी मसूरी राम की भक्ति में लीन हो गई है व पूरा शहर भगवा हो गया है, यह राम का ही आशीर्वाद है कि अक्षत कलश यात्रा में जन सैलाब उमड़ गया है।
इस मौके पर आरएसएस के नगर कार्यवाह सुमन नौटियाल, पूर्व नगर कार्यवाह जगदीश भटट, मनोज रयाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा पुष्पा पडियार, सपना शर्मा, नरेंद्र पडियार, सुरेश गोयल, आशुतोष कोठारी, धर्मपाल पंवार, नर्मदा नेगी, सीता पंवार, कमला थपलियाल, सतीश ढौडियाल, राजेंद्र रावत, कश्मीरी लाल, विजय बिंदवाल, आशीष जोशी, अनुज तायल, करण कंडारी, कुलदीप रावत, अनीता जवाड़ी, नमिता कुमाई, अवतार कुकरेजा, चमन नौटियाल, अभिलाष, अनिल, आदित्य पडियार, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।