November 21, 2024

कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली ने मसूरी की विकराल होती समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को आड़े हाथ लिया

मसूरी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली ने कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व पार्टी को मजबूती प्रदान करने को प्रेरित किया। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पार्टी की मजबूती के लिए 138 रूपयें का सहयोग अवश्य करें वहीं जो सक्षम कार्यकर्ता है वह इस राशि में शून्य बढाकर पार्टी का सहयोग करें। 

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने पत्रकारों से बातचीत में मसूरी में विकराल होती समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार व कबीना मंत्री गणेश जोशी को आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से जो यमुना पेयजल लाइन का कार्य चल रहा है वह अभी पूरा भी नहीं हुआ और मंत्री गणेश जोशी ने  फरवरी में ही मिष्ठान वितरित कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक लाइन व बिजली स्टेशन का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। वहीं कहा कि मसूरी की सीवर समस्या को दूर करने के लिए 66 करोड़ की लागत से सीवर योजना का कार्य डेढ दशक से अधिक का समय पूरा होने के बाद भी अधूरा है। जबकि योजना की लागत एक अरब से अधिक राशि तक पहुंच गई है। आश्चर्य की बात है कि अभी तक सीवर योजना की न ही लाइने पूरी बिछ पायी है और न ही पूरे एसटीपी बन पाये हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मालरोड के सौंदर्यीकरण के लिए करीब सात करोड़ की योजना पर कार्य हुआ लेकिन साफ दिख रहा है कि माल रोड पर गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया है। यही नहीं अभी तक यह कार्य भी पूरा नहीं हो पाया, उल्टे इसके लिए और धनराशि की मांग की गई है। लाइब्रेरी में जहा पर पुश्ता ढहा था, एक वर्ष होने को आ गया वह पुश्ता तक नहीं लगाया गया। इन सभी योजनाओं में भारी घोटाले का संदेह है इसकी जांच की जानी चाहिए। गोदावरी थापली ने कहा कि नगर पालिका टाउन हाल बने दो साल से अधिक का समय हो गया है, जिसका मुख्यमंत्री ने लोकार्पण भी कर दिया है, लेकिन अभी तक इसको न आम जनता के उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और न हीं पालिका को हस्तांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि किंक्रेग पर करोड़ों की लागत से बनाई गई पार्किग का लाभ भी पर्यटकों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पार्किग को उपयोग के लिए आम जनता को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वहीं उन्होने भिलाडू खेल मैदान पर भी सवाल खडे किए व कहा कि आज तक इस मामले को भी लटका के रखा है, सरकार को चाहिए कि खिलाडियों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र इसका निर्माण किया जाय। उन्होंने सरकार से मसूरी के लिए मास्टर प्लान बनाने, नोटिफाइड व डिनोटिफाइड का सर्वे शीघ्र पूरा करने, स्थानीय नागरिकों के लिए आवास नीति बनाने, स्थानीय नागरिकों को रोजगार हेतु वेंडर जोन बनाने, उच्च शिक्षा को रोजगार परक बनाने आदि की मांग की है। 

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता व मीडिया प्रभारी रवि बंसवाल भी मौजूद रहे।  

About Author

Please share us

Today’s Breaking