January 25, 2025

स्किल इंडिया और क्लब महिंद्रा द्वारा हॉस्पिटैलिटी में 120 घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया गया

Screenshot_20240112_195742_Photo Editor

मसूरी। युवतियों और महिलाओं को स्व रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्किल इंडिया और क्लब महिंद्रा के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटैलिटी का 120 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका पहला बैच आज पास आउट हो गया है।

स्किल इंडिया और क्लब महिंद्रा द्वारा युवतियों और महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हॉस्पिटैलिटी में 120 घंटे के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 30 युवतियों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। वे इस प्रशिक्षण के उपरांत  हॉस्पिटल, स्कूल, हॉस्टल, मॉल, होटल जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।

इस कार्यक्रम के मैनेजर पंकज चौहान ने बताया कि मसूरी में यह पहला प्रोजेक्ट था। जो कि निशुल्क था। इस प्रशिक्षण के बाद युवतियां और महिलाये आत्मनिर्भर बनेंगी और उनको रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वहीं अगला बैच मंगलवार से शुरू होगा। 

इस मौके पर कीर्ति कंडारी, देवेंद्र बर्तवाल, अनुसूया कंडारी, नितिन आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking