June 20, 2025

सेमुअल चंद्र वीडब्ल्यूएफएफ विश्वकप फुटबाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

muss 5

मसूरी। सेंट लांरेस हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सैमुअल चंद्रा 7 दिसंबर से उत्थाई थानी थाइलैंड में आयोजित वीडब्ल्यूएफएफ विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता में भारत का फुटबाल खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से मसूरी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

मसूरी निवासी खेल प्रशिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सेमुअल चंद्रा ने बताया कि वीआईपी फुटबाल फेडरेशन ऑल इंडिया के निदेशक अमृत पाल सिंह ने पत्र जारी कर उन्हें मास्टर वीडब्ल्यूएफएफ फुटबाल प्रतियोगिता में चयन की सूचना दी गई। जिसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग से परमिशन ली है व थाईलैंड रवाना हो रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर मसूरी के खेल प्रेमियों व उनके मित्रों में उत्साह है व मसूरी का गौरव बढाने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है, वहीं मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की।

यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक थाईलैंड के उत्थाई थानी शहर में होनी है। जिसमें विश्व के 16 देश ब्रुनेई, कम्बोडिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, फिलिपिंस, सिंगापुर, श्री लंका, थाईलैंड, तिमोर लेस्टे, वियतनाम व अमेरिका की टीमें प्रतिभाग करेंगी। उदघाटन समारोह में इन देशों के अलावा आस्ट्रेलिया, केमरून, नाइजीरिया, व साउदी अरब भी प्रतिभाग करेंगे।  

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page