उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार के सबसे अधिक मामले दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। इसमें हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी), जम्मू और कश्मीर, लद्दाख सहित 9 राज्य शामिल हैं। ये आंकड़े हिमालयी राज्यों में से 2022 के लिए अपराध पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के आधार पर हैं।
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,337 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 907 अधिक थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर 3,716 मामलों के साथ जम्मू-कश्मीर है। वहीं तीसरे नंबर पर 1,551 मामलों के साथ हिमाचल प्रदेश रहा। पिछले साल उत्तराखंड में बलात्कार के कुल 867 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में 359 मामले और जम्मू-कश्मीर में 287 मामले दर्ज किए गए।
इसके साथ ही अन्य राज्यों में, मेघालय में ऐसे 75 मामले, त्रिपुरा में (62), मणिपुर में (42), मिजोरम में (14), सिक्किम में (13) और नागालैंड में (7) मामले दर्ज किए गए। इसी तरह, राज्य में बच्चों से बलात्कार के सबसे अधिक 637 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मेघालय में 272 और जम्मू-कश्मीर में 237 मामले दर्ज किए गए। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसके तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।