December 14, 2024

प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया, पूर्व सैनिको को किया सम्मानित

मसूरी। देश के प्रथम सीडीएस जनरल पिविन रावत की दूसरी पुण्य तिथि पर पौड़ी गढवाल विकास समिति ने शहीद स्थल झूलाघर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन व यज्ञ किया वहीं उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अपिर्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मसूरी में निवास करने वाले 9 पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में पौड़ी गढवाल विकास समिति के सदस्य शहीद स्थल पर एकत्र हुए व देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की दूसरी पुण्य तिथि पर प. उमेश नौटियाल, प. रमेश नवानी व त्रिलोक प्रसाद जखमोला ने हवन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद मसूरी में निवास करने वाले 9 पूर्व सैनिकों बिजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अवधेश रौथाण, मोहन सिंह नेगी, टीकम सिंह खरोला, योगेंद्र सिंह भंडारी, मुन्ना लाल नौटियाल, सुरेद्र सिंह, व विकास शर्मा को अंग वस्त्र व माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे परविंद रावत ने जनरल विपिन रावत के जीवन पर प्रकाश डाला व देश सेवा में उनके कार्यां को विस्तार से बताया।

इस मौके पर पूर्व विधायक व उत्तराखंड किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत ने पूरे उत्तराखंड का नाम रौशन किया व जनरल पद से रिटायर होने पर पहले सीडीएस बने जिस पर पूरे उत्तराखंड को गर्व है। उन्होंने कहा कि यही नहीं देश के दूसरे सीडीएस राजेद्र सिंह चौहान भी उत्तराखंड से हैं जिससे उत्तराखंड के महत्व को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है और इसी कारण पूरे देश में उत्तराखंड के सैनिको का सम्मान किया जाता है।

इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महासचिव कुशाल राणा, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व सभासद मनीषा खरोला, विरेंद्र पंवार, सहित पौडी गढवाल विकास समिति के अध्यक्ष भौंपाल सिंह चौहान, सुरेंद्र रावत, सतीश ढौडियाल, अमित भटट, मनीष कुकशाल, पवन नैथानी, संदीप जखमोला, शशि रावत, सुषमा रावत, आशीष जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।   

About Author

Please share us

Today’s Breaking