July 15, 2025

नगर पालिका द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में छात्र छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

Screenshot_20231110_205632_Gallery

मसूरी। राज्य स्थापना दिवस पर नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों व अन्य संसथाओं की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी गर्ल्स, सेंट लारेंस, रूबीना इंस्टीटयूट, बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह, जेके क्लब, मसूरी कंप्यूटर इंस्टीटयूट आदि के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने तीलू रौतेली नृत्य नाटिका की सराहनीय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मधु थापा ने गीत प्रस्तुत किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व कार्यक्रम संयोजक सभासद जसबीर कौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला ने उत्तराखंड के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया व कहा कि राज्य उत्तराखंड की भावनाओं के अनुरूप नहीं बन पा रहा यह चिंतनीय विषय है। पहाड का पानी व जवानी यहां के काम नहीं आ पा रही। यहां के संसाधनों पर यहां के लोगों का अधिकार होना चाहिए व पलायन होने से बाहरी लोग यहां पर अपना बर्चस्व मनायेंगे। आश्चर्य की बात है कि राज्य सरकार ने राज्य स्थापना दिवस को हल्के में लिया जो शहीदों का अपमान है।

कार्यक्रम संयोजक जसबीर कौर ने सभी राज्यवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी व कहा कि नगर पालिका की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। लेकिन ऐसा लगता है कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के बाद भी लोग कम आये यह चिंतनीय है। इस मौके पर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला एवम राज्य आंदोलनकारी व ब0 पत्रकार जय प्रकाश उत्तराखंडी ने पुरुस्कार वितरित किए। 

इस मौके पर पालिका कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, ब0 पत्रकार एवं सीआईटीयू मसूरी नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, महामंत्री गंभीर पंवार आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूलों की छात्र छात्राएं व शिक्षिकाएं मौजदू रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page