सुंदर पहल: स्वतंत्रता दिवस पर मसूरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गरीबों को फल वितरित किए
मसूरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसूरी पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीबो, पीआरडी जवानों, रिक्शा चालकों आदि को फल वितरित किए।
मसूरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नगर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंद लोगों को ताजे फल वितरित किये, जिससे उनके उदार हृदय और स्वतंत्रता के प्रति आदर्श दिखा। इस दौरान विशेष ध्यान रखा गया कि नगर के हर हिस्से में रहने वाले जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर की गई यह पहल ने न केवल जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाला, बल्कि छात्रों के लिए भी एक अनूठा अनुभव साबित हुआ। छात्रों के लिए समाज के प्रति संवेदनशीलता, समाज सेवा और दया के महत्व को समझने का मंच बना। इसका उददेश्य छात्रों में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाना व आत्मविश्वास पैदा करना है।