October 15, 2024

इस वित्तीय वर्ष में पालिका का सात करोड़ का भवन कर बाकी, बकायेदार तय समय तक कर लें बकाया जमा

मसूरी। नगर पालिका परिषद का इस वित्तीय वर्ष में सात करोड़ का भवन कर आदि बाकी है, जिसको लेकर अब पालिका ने बकायादारों को नोटिस जारी कर शीघ्र कर जमा करने को कहा है, तय समय पर बकाया जमा नहीं किया तो विधिक कार्यवाही पर भी अमल किया जा सकता है।

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि वितीय वर्ष में सात करोड से अधिक का भवन कर आदि सहित बकाया है जिस पर पालिका ने बकायादारों को नोटिस जारी किये हैं और बकाया जमा कराने को कहा है। जिस पर कर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीँ कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 7 करोड रुपए का कर लोगों पर बकाया है, जिसे लेकर नगर पालिका द्वारा बकायेदारों को कर जमा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा लगभग चार-पांच वर्षाे से कर जमा नहीं किया जा रहा है। यदि’ बकायेदारों द्वारा तय समय पर कर जमा नही किया जाता है तो पालिका द्वारा विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर नगर पालिका ने सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking