July 27, 2024

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा ने विभिन्न मांगों को लेकर पालिकाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

मसूरी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता को ज्ञापन के माध्यम से मलिन बस्तियों को मालिहाकना हक देने, ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त करने, सहित विभिन्न समस्याओं की समाधान की मांग की है।

अखिल भारतीय अनुसूचति जाति युवजन सभा के प्रदेश महासचिव माधुरी टम्टा, शहर अध्यक्ष भरत लाल एवं महामंत्री राम पाल भारती के नेतृत्व में विभिन्न समस्यायों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मलिन बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने, नगर पालिका में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त करने, पालिका में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने, पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, झडीपानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय के आस पास हो रही पेयजल की समस्या का निस्तारण करने, नगर पालिका कर्मचारियों को वर्दी, जूता, कंबल देने, व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित करने, पालिका के जो कर्मचारी सेवा निवृत्त हो चुके है उनका मासिक वेतन से कटने वाला बीमा तत्काल जारी करने, व उनकी पेंंशन समय पर माह के पहले सप्ताह में देने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में की गई मांगों के निस्तारण की पालिकाध्यक्ष से अपेक्षा की है। 

इस मौके पर युवजन सभा के पूजा ढींगरा, सुनीता यादव, राजेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking