संपत्ति में बिना अनुमति घुसने व धमकी देने पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग स्थित फोर्ट अपार्टमेंट रायल आर्चिड होटल निवासी ज्योति खन्ना ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उनकी संपत्ति पर बिना अनुमति के घुसने तथा जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच की जायेगी।
कोतवाली में ज्योति खन्ना पत्नी नितिन खन्ना ने तहरीर दी है कि उनकी संपत्ति पर ऋषि शर्मा, इंदु शर्मा निवासी फोर्ट अपार्टमेंंट एवं हुकम सिंह निवासी मसूरी व अन्य ने बिना अनुमति के घुसकर घर के दरवाजे तोड़ दिए व उनका मीटर उखाड़ कर अपना मीटर लगा दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस के 100 नंबर पर दी। जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे व उन्होंने तहरीर देने को कहा। इसके बाद शाम को छह बजे कुछ लोग शराब पीकर आये उस समय मेरी बहू सिमरन घर में अकेले थी उन्होंने धमकी दी कि यहां से चले जाओ वरना बुरा होगा। वहीं मसूरी निवासी हुकम सिहं ने फोन पर धमकी दी जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है व मामले की जांच करने का भरोसा दिया है