July 6, 2025

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छावनी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौने व अन्य सामग्री भेजी

muss 3 (1)

मसूरी। भाजपा मसूरी मंडल ने विधायक निधि से छावनी क्षेत्र के छह आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों के लिए खेल सामग्री व अन्य सामान वितरित किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हमेशा अपनी विधानसभा के लिए कार्य करते रहते हैं व सभी का ध्यान रखते हैं। इसके तहत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए खिलौने व अन्य सामग्री दी है।

भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में छावनी परिषद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार, बूचरखाना, मन्साराम क्रिकेट, गणेश होटल, लक्षमणपुरी व छावनी के वार्ड नंबर दो स्थित आंगनवाड़ी केंद्रो में नन्हें बच्चों के लिए खेल, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, मिल्टन, डार्ट बोर्ड, पजल, किचन सेट, डाक्टर सेट, चार्ट 3डी, चार्ट वाईट, चार्ट ब्लेक, रोलर बोर्ड व्हाइट, रोलर बोर्ड ब्लेक, क्रेजी बाल, पेंसिल बाक्स, कटर, रबडद्व स्केच पेन, दरी, कलरिंग बुक, स्लेट, स्लेटी बाक्स, वेट मशीन, टिन बाक्स, व पतीला आदि भेजा है ताकि बच्चे खेलने के साथ पढाई कर सकें। इससे आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को लाभ मिलेगा।

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों के लिए खेल सहित अन्य सामग्री विधायक निधि से उपलब्ध कराई है ताकि छोटे छोटे बच्चे इन खिलौनों के माध्यम से खेल के साथ साथ कुछ सीखें व अपनी रूचि के हिसाब से खेल खेलें। उन्होंने कहा कि गणेश जोशी हमेशा जनता के हितों के लिए प्रयासरत रहते हैं व सभी वर्गो का ध्यान रखते है।

यह भी पढ़ें: लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सरकार की खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष व पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा पडियार, पूर्व सभासद छावनी परिषद कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page