वन विभाग व एनडीआरएफ को वनाग्नि से बचाने का दिया प्रशिक्षण
मसूरी। वनों कोे आग से बचाने व वनाग्नि की रोकथाम के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी की ओर से वन विभाग एवं एनडीआरएफ के जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मसूरी वन प्रभाग के सुवाखोली, नाली एवं आरक्षित वनों में दिया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में वनों को आग लगने के बाद बचााने का प्रशिक्षण वन विभाग व एनडीआरएफ को दिया गया। इस दौरान जवानों ने जंगल में आग लगाकर उसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई वहीं वनों को आग से बचाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी के निदेशक आईएफएस भरत ज्योति,अकादमी की प्रधानाचार्य मीनाक्षी जोशी, वैज्ञानिक सी आईएफएस अंकित गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोा सिंह, मसूरी रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला,वन दरोगा यामीन, वन बीट अधिकारी सुरेश पंवार, सुरेश सिंह नेगी, रमेश पयाल आदि मौजूद रहे।