September 19, 2024

लखवाड़ जल बांध परियोजना के तहत जलागम उपचार योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किया आयोजित

मसूरी। मसूरी वन प्रभाग ने लखवाड़ जल बांध परियोजना के तहत जलागम उपचार योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हार्क संस्थान के सहयोग से नौगांव में आयोजित किया गया।

इस मौके पर मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि यह मूल रूप से बेमौसमी सब्जियों और उसके विपणन पर आयोजित कार्यक्रम था जिसमें कास्तकारों को नकदी बे मौसमी सब्जियों के उप्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक राकेश कुमार ने कास्तकारों को अपने उत्पाद सीधे बाजार में ले जाने के टिप्स भी दिए ताकि कास्तकार किसी एंजेंट या बिचैलियों से बच सके व अपना उत्पाद सीधे बाजार में बेच सकें। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर में मृदा स्वास्थ्य, कीट नियंत्रण, यांित्रक साधनों, जैविक खेती आदि के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि कास्तकार इनका उपयोग कर अपनी बे मौसमी सब्जी उत्पादन में उपयोग कर सकें। वहीं कास्तकारों को अपशिष्ट बायोमास, अपशिष्ट बायोमास मिश्रण का ताजा गाय के गोबर से खाद में बदलने के लिए शिवांश तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षण में मसूरी वन प्रभाग के कैंपटी, भद्रीगाड़ तथा देवलसारी रेंज के 25 किसानों के बैच को चार चार किस्म के सेब के पौधे उपहार में दिए जायेंगे। प्रशिक्षण किसानों को सक्षम बनाने एवं दुगनी आय अर्जित करने में लाभकारी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण में देवन, खंैराड़ आदि गांवों के किसानों के साथ ही परियोजना सहायक राजेश कश्यप, कैट प्लान परियोजना, व मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking