पर्यटक के कमरे से सोने की चेन चुराने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
मसूरी। जितेंद्र सिंह रावत पुत्र बसंत सिंह रावत निवासी लक्ष्मीपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून ने थाने में लिखित तहरीर दी की वह पति-पत्नी के साथ होटल झड़ी पानी कैसल’ में रुके थे होटल से किसी ने मेरी पत्नी की सोने की चेन चोरी कर दी गई है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली में ’मुकदमा दर्ज किया।
जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की व विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी को सौंपी गई। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटना का अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया। चोरी का पता लगाने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में होटल कैसल के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में यह पता लगा कि अभियुक्त उपेंद्र सिंह 2 दिन के लिए होटल कैसल झड़ीपानी में हाउसकीपिंग के कार्य के लिए आया था तथा घटना के बाद फरार हो गया है।
विवेचना में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह भंडारी निवासी शिव विलास कलसिया स्टेट मसूरी उम्र 25 वर्ष को चोरी की गई सोने की चैन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया व उसके बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी, कांस्टेबल रमेश रावत, विनोद चौहान थे जिनके प्रयास से 24 घंटे में चोरी का पता लगा लिया गया।