February 16, 2025

प्रताप नगर जनकल्याण समिति के जोत सिंह गुनसोला अध्यक्ष व मुलायम सिंह रावत बने महामंत्री

ffdds

मसूरी: प्रतापनगर जनकल्याण समिति मसूरी की बैठक राज्य आंदोलनकारी व पूर्व सभासद भगवान सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समिति के क्रिया क्लापों के बारे में जानकारी दी गई व उसके बाद सर्व सम्मति से निर्विरोध नई कार्यकारणी चुनी गई।

लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित हुई प्रताप नगर जन कल्याण समिति की बैठक में सर्व सम्मति से 21 सदस्यीय नई कार्यकारणी चुनी गई जिसमें अध्यक्ष पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, उपाध्यक्ष गंभीर पंवार, महासचिव मुलायम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष अमित पंवार, सहसचिव सुरेन्द्र राणा व कार्यकारणी के सदस्य भगवान सिंह रावत, भगवान सिंह धनाई, भरत कुमाई, प्रताप पंवार, परमबीर खरोला, सुबोध सिंह रावत, विनोद रावत, दिनेश चैहान, नागेंद्र उनियाल, आनंद पंवार, आरपी बडोनी, चंद्रभान चैहान, मुकेश खारोला, पवन थलवाल, पुरषोतम खारोला, जयपाल राणा, चुने गये।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि समिति का निर्माण सामाजिक व सांस्कृतिक उदेश्य से किया गया है,जिसमें प्रतापनगर विधानसभा के लोगो को जोड़ा जायेगा व समिति क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने, क्षेत्र के लोगों के विकास व सामाजिक कार्य करने का कार्य करेगी। समिति के वर्तमान में 200 से अधिक सदस्य बन चुके हैं।

इस मौके पर विरेद्र राणाा, रकम सिंह रावत, संदीप राणा, सुनील रमोला, राजश्री रावत, मंजू चौहान, नमिता कुमाई, निर्मला नवाल, कमला कैंतुरा, धनपाल रावत, त्रिलोक खरोला, भाग सिंह रावत, गीता कुमाई, बिजेंद्र सिंह नेगी, बलबीर सिंह रावत, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking