November 10, 2024

सर्वे ग्राउंड में प्रथम सिक्स ए साइट कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

मसूरी: लाइब्रेरी स्पोर्ट्स क्लब व देवप्रयाग कीर्ति नगर जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित प्रथम सिक्स ए साइट कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच प्रेस क्लब और पैंथर क्लब के बीच खेला गया जिसमें पैंथर क्लब ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उद्घाटन व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल व देवपयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच ब्लैक पैंथर व प्रेस क्लब के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक पैंथर ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच फायर बाल कोल्टी बॉयस के बीच खेला गया जिसमें कुलदीप बॉयज ने 55 रन से जीत दर्ज की। तीसरा मैच लंढोर बॉयज व आरजे क्लब के बीच खेला गया जिसमें आरजे क्लब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। वही प्रतियोगिता का चैथा मैच शिवा कॉन्टिनेंटल व कैमलबैक के बीच खेला गया जिसमें कैमलबैक ने छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि सर्वे ग्राउंड खुलने से मसूरी सहित आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल रहा है। वही देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने कहा कि लाइब्रेरी स्पोट्र्स क्लब व देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। प्रतियोगिता में मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में टीमें प्रतिभाग कर रहे हैं। वह अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। दो साल से कोविड के चलते सभी अपने घरों में कैद हो गए थे। लेकिन ग्राउंड उपलब्ध होने के बाद युवा खेलों के प्रति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कर रहे हैं।

इस मौके पर विवेक कंडारी, सुनील गुनसोला, अरविंद कंडारी, इरफान अरोड़ा, अजय भंडारी, विजेंद्र भंडारी, कीर्ति कंडारी, विनोद कंडारी, लखपत मल्ल, भजन, शौर्य, दीप राणा, सार्थक राणा, मेडी, पंकज सेमवाल, ऋषभ रावत सहित बड़ी संख्या में क्लब व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

About Author

Please share us