December 14, 2024

चार कारों के शीशे तोड़ चोरो ने सामान चुराया, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

मसूरी। मसूरी घूमने व शादियों में आये बाहरी लोगों की कार के शीशे तोड़ कर चोरो ने सामान हाथ साफ कर दिया। जिसका पता सुबह लगा। बताया गया कि करीब चार कारों के शीशे तोड़ेे गये व उनमें रखा सामान चोरी किया गया। चंड़ीगढ से मसूरी शादी में आये अनिल रावत ने कोतवाली में अपनी कार से हुई चोरी किए गये सामान सहित तहरीर दी है। वहीं अन्य वाहन वाले भी तहरीर देने का प्रयास कर रहे हैं।

मसूरी शादी में आये चंडीगढ़ निवासी जो पहले मसूरी में ही रहते थे उनकी कार एक्सयूीव 300, नंबर सीएच 01 सीएल 6080 सिविल अस्पताल न्यू टिहरी बस स्टैण्ड पर रात्रि को खडी थी, लेकिन जब सुबह कार के पास आये तो कार का शीशा टूटा था व अंदर देखा तो सारा सामान गायब था। उन्हांेेने कोतवाली में तहरीर दी कि कार से लैपटाॅप, पहनने के कपड़े जाॅकेट आदि, तीन बैग जिसमें एक नीले, एक ग्रे व एक काले रंग का था, लेपटाॅप चार्जर, कार लेपटाॅप चार्जर, इलेक्ट्रानिक एअर प्यूरी फायर, गाड़ी के कागज, टूल किट, स्टपनी, गाड़ी में रखे बाइक के कागज, आदि चोरी हो गये। वहीं दूसरी ओर तीन और वाहनों के शीशे तोड़े गये लेकिन अभी तहरीर न देने के कारण हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। बताया गया कि जहां गाड़ी के शीशे तोड़े गये वहीं पर एक हरियाणा नंबर की कार संख्या एचआर 13के 9132 के भी शीशे तोडे गये थे एक कार घंटाघर के निकट खडी थी जिसका शीशा तोडतें ही सायरन बज गया जिस पर चोर भाग गये जबकि उस कार में पैसा रखा बताया गया है। एक अन्य कार के भी शीशे तोड़े गये है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आश्चर्य की बात है कि जितनी भी गाड़ियों के शीशे तोडे गये वह बाहरी लोगों की थी जबकि इन स्थानों पर लोकल वाहन भी खड़े थे लेकिन उनके शीशे नहीं तोड़े गये।

About Author

Please share us

Today’s Breaking