July 3, 2025

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पालिका सख्त, चेकिंग अभियान चलाकर 20 दुकानों से वसूला जुर्माना

Checking campaign against single use plastic mussoorie

मसूरी। नगर पालिका परिषद की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध शहीद भगत सिंह चौक कुलड़ी से लेकर गांधी चौक तक चेकिंग अभियान चलाया गया व लगभग 150 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीस दुकानो द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पकड़ा गया, जिनका चालान कर 8550 रूपया जुर्माना वसूला गया। इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई व लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आहवान किया गया।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर शहीद भगत सिंह चौक से गांधी चैक तक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 150 दुकानों का निरीक्षण किया गया व बीस दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। इस दौरान इन दुकनो से लगभग तीन किलोग्राम प्लास्टिक को ज़ब्त किया गया।जिनका चालान कर 8550 रूपया जुर्माना वसूला गया। वहीं दुकानदारों को सचेत किया गया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।

अभियान में पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह, सफाई निरीक्षक बिरेंद्र सिंह बिष्ट, किरन राणा, हिलदारी के अरविंद शुक्ला एवं एनएचएमए टीम के सदस्य मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page