नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने, रिश्तेदार ने जबरन बनाये जबरन शारीरिक संबंध

देहरादून: शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बालिका आश्रयगृह में रह रही एक नाबालिग के साथ उसके त्यूणी निवासी रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उनके ट्रस्ट की ओर से राजपुर रोड पर वंचित बालिकाओं के लिए आश्रय गृह का संचालन किया जाता है। यहां सौ से अधिक छात्राएं रहती हैं। इनमें से एक बालिका त्यूणी तहसील के एक गांव की रहने वाली है। वह कक्षा नौ की छात्रा है। 25 नवंबर को दो बालिकाओं ने बताया कि छात्रा की तबीयत खराब है और उसे उल्टियां हो रही हैं। लगता है कि वह गर्भवती है, क्योंकि बालिका ने उन्हें बताया था कि वह गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव गई थी।
वहां एक रिश्तेदार ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद काउंसलर ने बालिका से बात की। बालिका ने बताया कि वह दो जून को गांव गई थी, वहां पर एक रिश्तेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।