तुरंत निपटा लें बैंक के जरूरी काम, दिसंबर में 13 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, यहाँ देखें अवकाश की सूची

नवंबर का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है, और साल का आखिरी महीना दिसंबर दस्तक देने जा रहा है. लेकिन अगर आपका भी इस महीने में बैंक से जुड़ा काम है तो ये खबर आपके काम की है, क्रिसमस की छुट्टी हो या गुरू गोविंद सिंह की जयंती, करीब आधा महीना छुट्टियों से गुजर जाएगा. ऐसे में आपका भी कोई बैंक का काम है तो उसे फौरन निपटा लीजिए. इसके लिए नीचे दी गई छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, जिससे कहीं आप बैंक पहुंचें और वहां आपका ताला जड़ा हुआ मिल जाए.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर में अगर दिसंबर महीने पर नजर डालें तो 3,12,19,24,26,26,29,30,31 को छुट्टी रहेगी. ध्यान रहे ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के लिए अलग-अलग होंगी. वहीं, 4,10,11,24,25 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. बता दें, कि बैंकों में होने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होती हैं. दरअलस, बैंक छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने त्योहारों पर निर्भर करती हैं. हालांकि इस दौरान भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बैकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं.ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी.