July 1, 2025

नगर पालिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत झड़ीपानी वार्ड से शुरू किया स्वच्छता जागरूकता अभियान

mussoorie news

मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी के झड़ीपानी वार्ड से स्वच्छ सर्वेक्षण2023 के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक हेतु जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत डोर टू डोर संग्रह कचरे के पृथककरण को लेकर स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एस यू पी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता दी गई। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए फॉर आर एस के सिद्धांत को बढ़ावा देना, मना करना, कम करना, पुनः उपयोग एवं पुनर्चक्रण करने के विषय में जानकारी दी गई। सफाई अभियान को सफल बनाने के क्रम में नगर पालिका परिषद मसूरी, हिलदारी टीम, कीन की टीम, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की टीम, स्वच्छ सर्वेक्षण आई डब्ल्यू आर एस की टीम का संयुक्त प्रयास किया गया है।

इस क्रम में वार्ड में जहां भी कचरे का ढेर नजर आया उसे साफ कर डी डब्ल्यू सी सेंटर में भेजा गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह अलग अलग वार्ड में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कीन के सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि वह अपने कूड़ा वाहनों को तिरपाल से ढक कर ही ट्रांसफर स्टेशन तक ले जाएं।

इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभाष सिंह, सफाई निरीक्षक किरण राणा मियां, सफाई नायक सुनील, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, किरण, दीपक, लीला, बबीता, कीन से अशोक कुमार, अजीत, विकी, नीलम, एनएमएचएस से पूजा दानी, अक्षय रावत, नीतिज्ञा आर्य, नरगिस, हिमानी सेमवाल, स्वच्छ सर्वेक्षण से फरीद अहमद, निकिता रावत आदि उपस्थित थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page