November 21, 2024

कालेज की समस्याओं को लेकर छात्रों ने प्रधानाचार्य का किया घेराव, ज्ञापन दिया

मसूरी।  एमपीजी कालेज की समस्याओं को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों ने प्रधानाचार्य का घेराव कर प्रदर्शन किया व उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि तीन दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो कालेज परिसर में एक दिवसीय अनशन किया जायेगा।

एमपीजी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज प्रांगण में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कालेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार का उनके कार्यालय में जाकर घेराव किया। जिसके बाद छात्रों ने प्रधानाचार्य को छह मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर एव छह सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने, छात्राओं के शौचालय में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था करने, कालेज में पढाई की व्यवस्था करने, शिक्षकों की कमी को दूर करने, कक्षा कक्षों की सफाई की व्यवस्था करने की मांग की गयी है।

इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि कालेज में कई समस्यायें लंबे समय से लंबित हैं जिस पर बार बार कालेज प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उसका समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी है, कक्षाओं की साफ सफाई नहीं हो रही, पढाई नहीं हो रही, परीक्षा परिणाम जारी नही किए जा रहे, जबकि अन्य कालेजों के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। अभी परीक्षा परिणाम नहीं आया और 20 दिसंबर को प्रवेश की अंतिम तिथि है, ऐसे में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। वहीं सत्तारूढ पार्टी का भी ध्यान कालेज के हित में नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिनों के अंदर अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह कालेज परिसर में अनशन करेंगे व उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार कालेज प्रशासन होगा।

इस संबंध में प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने कहा कि छात्रों ने छह मांगो को लेकर ज्ञापन दिया है जिसमें मुख्यत परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की गयी है इसके लिए कालेज लगातार विश्वविद्यालय से संपर्क बनाये हुए है व एक सप्ताह के भीतर परिणाम जारी कर दिए जायेगें। वहीं कालेज में शिक्षकों की कमी है लेकिन संविदा पर शिक्षक रखे गये है जो पढ़ा रहे हैं। पुस्तकों की कमी है एनईपी के तहत नई पुस्तकें मंगाई जायेगी। साफ सफाई की बात है तो आस पास निर्माण कार्य चल रहे हैं जिससे गंदगी हो रही है इसके लिए कालेज एनएसएस के तहत सफाई की जायेगी जिसमें शिक्षक व स्टाफ भी भाग लेंगे। वहीं छात्राओं के शौचालय की सफाई की जायेगी व पानी की कमी को दूर किया जायेगा।

इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह, जगपाल गुसाई, प्रदीप रावत, विकास, आकाश, शिवम, अनुज, राहुल, अभय, हिमांसी, संगीता, कल्पना, मुस्कान, प्रेरणा, लक्ष्मी, आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking