November 21, 2024

पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग एमडीडीए पार्किंग के समीप क्षतिग्रस्त, मार्ग बंद, लंढौर से आने वाले वाहन वाया बड़ा मोड़ से करें आवाजाही

मसूरी। मध्यरात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से एमडीडीए पार्किंग के समीप पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाला मुख्य मार्ग भू धंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी जानमाल के खतरे की संभावना को देखते हुए पालिका द्वारा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। अब वाहनों को घंटाघर से सिविल मार्ग व जैन धर्मशाला से नगर पालिका मार्ग को डाइवर्ट किया गया है।

पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाला मुख्य मार्ग का एक हिस्सा करीब एक माह पहले भूधंसाव के कारण टूट गया था। नगर पालिका ने इसका टेंडर भी कर दिया था, लेकिन गत रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण भू धंसाव होने से सड़क का करीब तीस फीट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अब केवल रोड का कुछ हिस्सा बचा है व वह भी नीचे से खाली हो चुका है। जिस कारण नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान द्वारा दुर्घटना की संभावना को देखते हुए मार्ग को बंद कर दिया गया है।

क्षतिग्रस्त मार्ग का मुआयना करने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि पूर्व में सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया था,जिसका टेंडर किया गया था लेकिन रात में हुई मूसलाधार बारिश से सड़क पूरी टूट गयी। जिस कारण वहां से वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा है। वहां पर दुर्घटना की संभावना को देखते हुए मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया है व मौके पर पुलिस व पीआरडी जवानों को तैनात कर दिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद ठेकेदार को शीघ्र कार्य शुरू कर एक माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं।

इस मौके पर मौजूद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मंत्री गणेश जोशी को अवगत दी गई है, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कर यातायात को सुचारू किया जाय। मोहन पेटवाल ने यह भी कहा कि यह रोड काफी समय पहले टूट गई थी अगर समय रहते ठीक कर दी जाती तो बड़ा नुकसान नहीं होता। उन्होंने नगर पालिका से अपेक्षा की है कि अन्य स्थानों पर जहां बरसात से थोड़ा नुकसान हो रहा है उसका ट्रीटमेंट करे, ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके।

नगर पालिका से लंढौर मार्ग पर लग रहा जाम।स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

वहीं पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाले मार्ग  के क्षतिग्रस्त होने के बाद वाहनों को आने जाने के लिए जैन धर्मशाला से नगर पालिका होते हुए पिक्चर पैलेस जाने का एकमात्र मार्ग है, लेकिन इस मार्ग पर जगह जगह सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से जाम लग रहा है। इस कारण स्कूली बच्चों व अविभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने रोड किनारे खडे वाहनों को हटवाया व चालान की प्रक्रिया भी शुरू की है ताकि रोड किनारे वाहन खड़े न हो सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड किनारे पिक्चर पैलेस से नगर पालिका जाने वाले पूरे मार्ग पर टैक्सी स्कूटियां पार्क हैं। जिस कारण इस मार्ग से वहां क्रॉस नही हो सकते और जाम को स्थिति बन रही है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की व रोड किनारे खडे वाहनों व टैक्सी स्कूटियों को हटवाया व जिनका पता नहीं चल पाया उनका चालान किया गया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। वहीं यातायात को सुचारू करने के लिए लंढौर घंटाघर की ओर से आने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking