एमडीडीए ने एक अवैध निर्माण को किया सील
मसूरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने कार्ट मेकंजी हाथी पांव मार्ग पर बांसागाड गांव के उपर एक अवैध निर्माण को सील किया है।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि हाथी पांव मार्ग पर पारस जैन द्वारा अपनी जमीन पर बिना नक्शा पास कराये अवैध भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस पर उन्हें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नगर योजना एंव विकास अधिनियम के तहत नोटिस देने के बाद वाद दायर किया गया। संबंधित पक्ष को कार्य रोकने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने कार्य नहीं रोका। भूस्वामी को 21 मार्च को सुनवाई के लिए संयुक्त सचिव द्वारा बुलाया गया था, जिस पर पारस जैन उपस्थित नहीं हुए और न ही उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब दाखिल किया। जिस पर संयुक्त सचिव के निर्देश पर पारस जैन के अवैध निर्माण को सील करने के आदेश दिए गये व एमडीडीए ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध निर्माणों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
इस मौके पर सहायक अभियंता, प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता अनुज पांडे, सुपरवाइजर संजीव कुमार व उदय नेगी मौजूद रहे।