डगलस डेल की भूमि का राजस्व विभाग से जांच करवाने को अपर जिलाधिकारी से मांग की
मसूरी। नगर पालिका परिषद की भूमि पर कब्जा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अमर देव खंडूरी ने अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि मसूरी स्थित खसरा संख्या 5 रकबा 0.770 हैक्टेयर भूमि जो डगलस डेल केसी माकेन परगरा पछवा मसूरी में स्थित है वह मेरे पूर्वजों ने बजरिये बैनाम 5 जनवरी 1925 को क्रय की थी।
ज्ञापन में कहा गया कि भूमि क्रय किए जाने के समय मेरे पिता दिलीप दत्त खंडूरी तब से आज तक बिना किसी रोक टोक के काबिज चले आ रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद प्रार्थी उस भूमि पर काबिज है। उस भूमि पर आज तक कोई भी कब्जा नहीं रहा। इस भूमि को सुरक्षित कराने के लिए उन्होंने परगनाधिकारी मसूरी के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र सीमांकन हेतु दिया है। जिस पर तहसीलदार मसूरी ने स्थ्ल का निरीक्षण कर प्रार्थी का कब्जे का सीमांकन किया व आख्या के समय उसकी मीनारबंदी भी कराई गई। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि प्रार्थी ने किसी अन्य की भूमि पर कोई कब्जा नहीं किया है, लेकिन नगर पालिका परिषद ने एक फजी रिपोर्ट थाने में कराई है उसकी जांच की जाय व राजस्व विभाग से संपत्ति की विधिवत जांच करवाई जाये, तब तक फर्जी रिपोर्ट की कार्रवाई को स्थगित रखा जाय। वहीं मांग की कि राजस्व विभाग से अभिलेखों का स्थल निरीक्षण कराया जाये।