November 24, 2025

एचडीएफसी बैंक एवं रमाडा होटल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 55 ने किया रक्तदान

blood-donation-camp

मसूरी। एचडीएफसी बैंक एवं रमाडा होटल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 55 यूनिट एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली ने किया।

होटल रमाडा के रीगल सभागार में एचडीएफसी एवं रमाडा होटल की ओर से हिमालयन अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आईटीबीपी, बैंक स्टाॅफ, होटल स्टाॅफ,फर्न ब्रेटवुड, सहित शहर वासियों ने रक्तदान किया। जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक मयंक गर्ग ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उददेश्य जरूरतमंद रोगियों की जान बचाना है। अगर इससे किसी एक को भी लाभ मिलता है तो शिविर लगाना सफल होगा। इस मौके पर रमाडा होटल के प्रबंधक हर्षमणि सेमवाल ने कहाकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, यह पुण्य का कार्य है और अगर यहां एकत्र किए गये रक्त से किसी जरूरतमंद को लाभ मिलता है तो शिविर लगाना सार्थक होगा। उन्होंने रक्तदाताओं का विशेष आभार व्यक्त किया जिनकी बदौलत यह शिविर संपन्न हुआ। इस मौके पर वैभव सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पवन लखेड़ा, मनबीर रमोला, मौ. आजाद हुसैन, विजय चैहान आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us
Translate »