मसूरी में किए गये उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल को किया सम्मानित

मसूरी। एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल द्वारा मसूरी में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भाजपा मसुूरी मंडल, होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ ने शाॅल व बुके देकर सम्मानित किया।
एसडीएम कार्यालय मसूरी में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने मसूरी आकर यहां की समस्याओं को समझा व उसी के अनुसार कार्य किया। उन्होंने पर्यटन नगरी की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास जन सहयोग से किया जिस कारण उनके कार्यकाल में हुए कार्य मसूरीवासियों को याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मसूरी के लोग बहुत ही मिलनसार हैं। मसूरी में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं। यह खूबसूरत शहर है जिसके रख रखाव का दायित्व यहां के लोगों का है तथा सभी समस्याओं का समाधान सभी के सहयोग से किया गया।
इस मौके पर होटल एसोएिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि एसडीएम रहते उन्होंने मसूरी में अतिक्रमण को हटाने, मालरोड की दशा सुधारने, यातायात को नियंत्रित करने सहित अनेक जनहित के कार्य किए, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। इ
स मौके पर व्यापार संध के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने मसूरी के हित में अनेक निर्णय लिए व कार्य किए जिसके लिए उनको याद किया जायेगा।
इस मौके पर भवन निर्माण संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मनोनित सभासद अरविंद सेमवाल, अधिवक्ता धनेंद्र पुंडीर, सुधांशु रावत, होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, गिरीश लेखवार, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, पर्यटन विभाग के हीरा लाल आर्य, आदि मौजूद रहे।