July 4, 2025

गहरी खाई में जा गिरी पर्यटकों की कार, 7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

muss 2 (1)

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी आते हुए यूपी के फर्रुखाबाद के पर्यटकों की एक कार झील से पहले 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चालक समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी व फायर सर्विस कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने गहरी खाई से निकाला व उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंंटर भेज दिया गया।

आज सुबह एक महिद्रां मराजो कार संख्या यूके 07 टीबी 6787 देहरादून से फरूखाबाद के पर्यटकों को लेकर मसूरी आ रही थी। लेकिन मसूरी झील से पहले कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस सहित आईटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व घायलों को गहरी खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून भेज दिया गया। घायलों में दो महिलाओं और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं 2 साल के मासूम बच्चे को मामूली खरोच आई है। बाकी को मामूली चोटें आई हैं।

घटनास्थल पर मौजूद एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी देहरादून मार्ग पर एक महान गहरी खाई में जा गिरा है जिस पर पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर सर्विस मौके पर पहुंचे व स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से जिला उप चिकित्सालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटक टैक्सी से मसूरी की ओर आ रहे थे। बताया कि ये पर्यटक देहरादून से अपनी कार छोड कर टैक्सी से मसूरी आ रहे थे।

उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया कि 108 की मदद से घायलों को जिला उप चिकित्सालय लाया गया है। जहां पर उनका उपचार किया गया व 2 लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के होने के कारण सभी को देहरादून भेजा गया।

घायलों में वाहन चालक कमाल खान, नरेश जैन 57वर्ष पुत्र स्व प्रेम चंद जैन, निवासी कायम गंज फरूखाबाद उत्तर प्रदेश के साथ ही इनके परिवार के सदस्य अनुभव जैन 28 वर्ष पुत्र नरेश जैन, सुधा जैन 54 वर्ष पत्नी नरेश जैन, ज्ञानव जैन 32 वर्ष पुत्र नरेश जैन, मेघा जैन 28 पत्नी ज्ञानव जैन, देवांग 2 वर्ष पुत्र ज्ञानव जैन थे।

पुलिस टीम में कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई प्रमोद कुमार, अनिरूद्ध प्रसाद कोटियाल सीपीयू, कास्टेबल सीमा रावत, हेड कांस्टेबल संजय पांडे, सीपीयू, सुभाष पवन असवाल, सहित फायर सर्विस, आईटीबीपी, व एसडीआरएफ के अधिकारी व जवान शामिल थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page