October 14, 2025

इप्टा ने शहीदे आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की

IMG-20250927-WA0034

मसूरी। शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर इप्टा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विभिन्न राजनैतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश की आजादी के लिए दिए गए उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर इप्टा की ओर से क्रांतिकारी जनगीतों के माध्यम से भगत सिंह के पदचिन्हों पर चलने को प्रेरित किया गया।

शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम में इप्टा की अध्यक्षा ममता राव ने कहा कि इप्टा पिछले लंबे समय से शहीद भगत सिंह की जयंती और शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करता आया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सभी धर्मो का एक गुलदस्ता है, जो हमे एक बनाता है। हम सभी को उनके क्रांतिकारी विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर इप्टा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सतीश कुमार को भी याद किया गया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया। उन्होंने कहा कि इप्टा हमेशा समय समय पर देश को आजाद कराने वालों को याद करता है व सभी राजनैतिक दलों के लोग इसमें भागीदारी करते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, तथा देश के लिए कुछ करना चाहिए।

इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि हमें भगत सिंह से बहुत सीखने की जरूरत है, जो देश की आजादी के लिए हंसते हुए शूली पर चढ गये थे।

इस मौके शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, धर्मानंद लखेरा, वीके डोभाल, सभासद जसबीर कौर, गीता कुमाई, गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, पवन थलवाल, विजय बिंदवाल, विजय लक्ष्मी, मनोज टम्टा, सोबन सिंह पंवार, राजीव अग्रवाल, अवतार कुकरेजा, दर्शन रावत आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »