October 14, 2025

अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई

Screenshot_20250922_215101_Gmail

मसूरी। अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती महाराजा अग्रसेन चौक अपर मालरोड एमडीडीए पार्किग पर धूमधाम से मनाई। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन व निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर अग्रवाल समाज के लोग एकत्र हुए व उनकी पूजा अर्चना की व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर आयोजित सभा में अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ ने स्वागत गीत गाया। वहीं अग्रवाल महासभा की ओर से अग्र समाज के बीस मेधावी छात्र छात्राओं सहित हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री लेकर लौटी अग्र समाज की युवती को भी प्रशस्ति पत्र व माला भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने अग्र समाज को जयंती पर बधाई दी व कहा कि आज के परिपेक्ष में महाराजा अग्रसेन के संदेश महत्वपूर्ण है। वह समानता की बात करते थे, अहिंसा की बात करते थे। उन्होंने पशु बलि पर भी रोक लगायी। इसलिए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए ताकि समाज में एक रूपता व सदभावना बनी रहे।

इस मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के राज्य में हर वर्ग का सहयोग करते थे, व समाज में सभी को समानता के लिए कार्य करते थे उन्होने एक रूपया व एक ईट देने का आहवान किया ताकि जो गरीब है वह मकान बना सकें व समृद्ध हो सके। आज अग्रवाल समाज उनके आदर्शों पर चल कर विश्व के विकास के लिए कार्य करता है, व मसूरी में भी उनके आदर्शो का पालन कर समाज के लिए कार्य कर रहा है, जिसमें सभी समाजों का सहयोग मिलता है।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संदीप अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने डांडिया व युवती सौम्या धूसिया ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस मौके पर निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें डा. विनिष गुप्ता व डा. अनुमेहा ने 312 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व निःशुल्क दवा का वितरण किया। वहीं युवा अग्रवाल महा सभा की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता, अग्रवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, धनप्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, जय गोपाल, विनेश संघल, रेनू अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, आयुष बंसल, मोहित गुप्ता, अमित सिंघल, वैभव तायल, अनंत प्रकाश, आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »