October 14, 2025

सदभावना वाद विवाद प्रतियोगिता ओवर ऑल ट्राफी वाइनबर्ग एलन स्कूल ने कब्जाई

muss 8

मसूरी। सदभावना संस्था के तत्वाधान में आयोजित 29वीं वाद विवाद प्रतियोगिता में मसूरी के हिंदी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम के 15 स्कूलों के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें वक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर के अतर्गत युद्ध विराम उचित या अनुचित विषय पर अपने विचार प्रकट किए।

नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर छा़त्र छात्राओं ने विषय के पक्ष व विपक्ष में बोलकर जहां अपनी वाकपटुता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वहीं विषय पर ठोस प्रस्तुति देकर निर्णायकों को पशोपेश में डाल दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुनीता कुंडले, आईटीएम की उप निदेशक अनीता महेंद्रू, उषा चैधरी ने निभाई।

प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी वाइनबर्ग एलन स्कूल ने कब्जाई व उपविजेता संयुक्त रूप से निर्मला इंटर कालेज व गुरू नानक स्कूल रहा। वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता मेें पहला स्थान महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की पायल व वाइनबर्ग एलन के अक्ष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हासिल किया वहीं दूसरा स्थान सनातन की निसबा व वाइनबर्ग के प्रथम राव, तृतीय स्थान सेंट क्लेयर्स की सिमरन भंडारी व सीजएम वेवरली की सेबी पंवार तथा चैथा स्थान गुरू नानक की काव्या ध्यानी, निर्मला इंटर कालेज की ऋषिका खूंडूरी व अंशिका ने हासिल किया। कार्यक्रम में लेखिका विजय लक्ष्मी की आपरेशन सिंदूर पर लिखी कविता की पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सदभावना के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरविंद सोनकर, कार्यक्रम संयोजक जसबीर कौर, वाद विवाद प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष संतोष आर्य, सुनील पंवार, भगवती प्रसाद कुकरेती, अनुज तायल, रफीक अहमद, राजीव अग्रवाल, विजय लक्ष्मी, भरोसी रावत, सोनिया, संजय अग्रवाल, अनिल गोयल, रवीद्र गोयल, सुरेश गोयल, रूबीना अंजुम, उषा चौधरी आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »