July 3, 2025

सीएम धामी ने किया गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ (यह कैसा रिश्ता) का टीजर लांच

IMG_20230216_110944-min

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी है यह फिल्म

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  अपने कैंप कार्यालय में गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ (यह कैसा रिश्ता) का टीजर लांच किया। यह फिल्म आगामी शुक्रवार को देहरादून के सिल्वर सिटी माल में रिलीज हो रही है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म की सफलता की कामना की व पूरी टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि यह फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति तथा सांस्कृतिक धरोहर को देश-विदेश में प्रचारित-प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी यह फिल्म एक शिक्षिका के असाध्य रोग से पीड़ित अपनी एक छात्रा के उपचार के लिए संघर्ष और सीमा पर बलिदान देने वाले एक बलिदानी के परिवार की कथा पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: धामी कैबिनेट में लिये गए कई अहम फैसले, स्टार्टअप नीति 2023 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें: एनजीटी के रोक के बाद निकला पानी का समाधान, व्यापार संघ ने ग्रामसभा क्यारकुली व जलसंस्थान का आभार व्यक्त किया

उन्होंने कहा कि यह फिल्म नारी सशक्तीकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को दर्शाती है। इस अवसर पर फिल्म के कार्यकारी निर्माता डा बेचैन कंडियाल, निर्देशक गणेश वीरान, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, फिल्म कलाकार राजेश नौगांई, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली, हिमालय विरासत न्यास की अध्यक्ष आश्ना नेगी, फिल्म निर्देशक अशोक चौहान, महेश भट्ट, सुभाष भट्ट, बालकृष्ण चमोली एवं अजय बिष्ट भी उपस्थित थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page