October 14, 2025

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड एवं ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

FB_IMG_1756659117909

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड एवं ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रभावित लोगों के साथ सरकार केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी भावनाओं और संवेदनाओं से भी जुड़ी है।

मौसम विभाग के अनुसार 1 सितम्बर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 2 सितम्बर को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मुख्यमंत्री ने नदियों के जलस्तर पर दिन-रात नजर रखने, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम कदम उठाने के निर्देश दिए।

सीएम ने उत्तरकाशी के हर्षिल व स्यानाचट्टी में बनी झीलों की निगरानी, रिवर चैनलाइजेशन और मलबा हटाने पर जोर दिया। उन्होंने बीआरओ को ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर तमक नाले में बहे पुल की जगह जल्द बैली ब्रिज बनाने और गंगोत्री हाईवे को सुरक्षित बनाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और बरसात खत्म होते ही सभी मार्गों की मरम्मत व नई सड़कों के निर्माण का कार्य तुरंत शुरू होना चाहिए।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »