January 25, 2026

उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम खुद कर रहे निगरानी

WhatsApp Image 2025-08-07 at 15.37.12_f924fe35

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी-धराली आपदा राहत बचाव को लेकर देहरादून जिला प्रशासन मुस्तैद है।जिसके तहत डीएम सविन बंसल ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभिन्न व्यवस्थाओं एवं यात्री सुविधाओं को लेकर नोडल अधिकारी तैनात किए  हैं.

धराली उत्तरकाशी में आई आपदा से प्रभावित जनमानस के रेस्क्यू, परिवहन, स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार तत्पर है. जिला प्रशासन ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट सहस्त्रधारा हेलीपैड, एम्स ऋषिकेश 10 नोडल अधिकारी तैनात किए हैं. आपदा प्रभावितों के लिए सरकार की व्यवस्थाओं पर यात्री बोले थैंकयू सीएम सर. गंगोत्री, हर्षिल, धराली क्षेत्र से फंसे यात्रियों को चिनूक व MI-17 से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है.अभी तक 70 लोगों को चिनूक व एमआई-17 से जौलीग्रांट सकुशल लाया गया है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीडीओ अभिनव शाह की निगरानी में तैनात टीम कार्य सम्पादित कर रहे है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से राहत सामग्री एवं मशीनरी चीनूक से हर्षिल पहुंचाई जा रही है.

राज्य आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है, और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं:
•गुजरात – 131
•महाराष्ट्र – 123
•मध्य प्रदेश – 21
•उत्तर प्रदेश – 12
•राजस्थान – 6
•दिल्ली – 7
•असम – 5
•कर्नाटक – 5
•तेलंगाना – 3
•पंजाब – 1

इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। अब तक 70 लोगों को देहरादून लाया जा चुका है।इसके अतिरिक्त, आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिसमें से 100 लोगों को उत्तरकाशी पहुँचाया गया है,
तथा 35 लोगों को देहरादून सुरक्षित भेजा गया है।

इस प्रकार कुल 135 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाया जा चुका है, और 274 लोगों को हर्षिल में सुरक्षित रखते हुए आगे की यात्रा हेतु तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF एवं अन्य सभी एजेंसियाँ पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु लगातार निर्देशित कर रहे हैं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »