August 1, 2025

झूमेलो ग्रुप ने तीज कार्यक्रम किया आयोजित, राजेश्वरी नेगी और किरन नौडियाल बनी तीज क्वीन

Jhumelo_Group

मसूरी। झूमेलो ग्रुप के तत्वाधान में तीज कार्यक्रमआयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस मौके पर तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में राजेश्वरी नेगी व 50 वर्ष से कम आयुवर्ग में किरन नौडियाल तीज क्वीन चुनी गयी. कार्यक्रम शुभारंभ पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर महिलाओं ने जमकर हिंदी व गढवाली गानों में नृत्य किया.

लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में झुमैलो ग्रुप द्वारा आयोजित तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक हिंदी और गढ़वाली गानों में सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. वही इस दौरान मेहंदी, प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता सहित अन्य खेल प्रतियोगितायें योजित की गई. इस दौरान सवाल जवाब प्रतियोगिता भी रखी गई थी.

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने सभी को तीज की बधाई दी. साथ ही इस तरह के आयोजन करने के लिए आयोजक मंडल की सराहना की व कहा कि इस तरह के आयोजन किए जाने चहिए. इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है. उन्होंने ऐसे कार्यक्रम को अलग-अलग ना कर सामूहिक रूप से करने पर जोर दिया. अंत में निर्णायक मंडल ने तीज क्वीन का चुनाव किया, जिसमें 50 साल से ऊपर आयु वर्ग में राजेश्वरी नेगी व वह 50 से नीचे आयु वर्ग में किरण नौडियाल ने तीज़ क्वीन का खिताब जीता. निर्णाय मंडल की भूमिका लक्ष्मी उनियाल, गुड्डी देवी, बबली, हिमानी भारद्वाज ने निभाई.

कार्यक्रम की आयोजिका प्रमिला नेगी ने बताया कि झुमेलो ग्रुप द्वारा यहां पर तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए. वही तीज क्वीन का भी चुनाव निर्णायक मंडल की देखरेख में संपन्न हुआ. मंच का संचालन लक्ष्मी उनियाल व प्रमिला नेगी ने किया.

इस मौके पर लीला कंडारी, सीमा, सरिता, प्रभा, पूजा, सुनीता रावत, विनीता, गायत्री, जयश्री नैथानी, गीता, मीना नेगी, प्रियंका, खुशी पंवार, हिमानी, प्रियंका, विनीता चंद, अनु नेगी, सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही.

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page