October 14, 2025

मसूरी देहरादून मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से दो की मौत, एक घायल

accident mussoorie

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के समीप देर रात को एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर एवं एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को खाई से निकलकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात्रि 1:25 बजे पुलिस को व्हाट्सएप कॉल द्वारा एक व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना दी गयी. जिस पर सीनियर सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस, फायर एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंची व रेस्क्यू कर खाई से मृतकों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया. घटना में सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष ओर कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड देहरादून की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अंशुमन गंभीर रूप से घायल हो गया. अंशुमन ने बताया कि वे देहरादून से मसूरी घूमने आए थे और वापस जाते हुए उनकी कार गलोगी पावर हाउस के समीप गहरी खाई में गिर गई है.

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »