October 15, 2025

दिल्ली में खिला ‘कमल’, इन 7 फैक्टर्स की वजह से BJP ने 27 साल बाद किया राजधानी पर कब्जा

Capture

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav Result 2025) की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतों की गिनती जारी है। इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक के रुझानों में 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, 30 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) आगे चल रही है। हालांकि ये फाइनल नतीजे नहीं हैं। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 साटों का है। अब तक भाजपा का 27 वर्ष का वनवास खत्म होता दिख रहा है। वहीं सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी बहुमत तक नहीं पहुंचती दिख रही है। मुख्यमंत्री आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। आइए भाजपा की जीत के बड़े कारणों पर एक एक नजर डालते हैं…

बीजेपी के पक्ष में रहे ये फैक्टर
१. मोदी की गारंटी- जारी रहेंगी योजनाएं
2. मोदी आपदा वाला वार- नारा – आपदा जाएगी, बीजेगी आएगी
३. ब्रांड मोदी पर भरोसा- डबल इंजन सरकार से बदलेगी तस्वीर
4. नैरेटिव – कट्टर ईमानदार कट्टर बेइमान – आलीशान बंगला, शराब घोटाला, भ्रष्टाचार वाला प्रहार
5. चुनावी घोषणा पत्र नहीं सकल्प पत्र- सभी वायदों को पूरा करने की गारंटी
6. बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट – बूथ स्तर पर प्लानिंग- कार्यकर्ताओं से पीएम का संवाद
7. यमुना सफाई को बनाया मुद्दा

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »