November 22, 2024

तहसील दिवस में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयानुसार निस्तारण करें अधिकारी: गढ़वाल कमिश्नर

टिहरी। तहसील नरेन्द्रनगर में आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सौरभ गहरवार की उपस्थिति में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 21 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिसमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस मौके पर आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। कोई भी शिकायत आपके स्तर पर लम्बित न रहे। कहा कि सड़क के कुछ प्रकरण काफी पुराने हैं, जिनकी गहनता से जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रकरणों पर निरन्तर माॅनिटरिंग कर मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में रणवीर सिंह नेगी ग्राम भैंसर्क द्वारा हिण्डोलाखाल-सोनी- सरोली-भैंसर्क मोटर मार्ग के विभिन्न स्थानों पर बरसाती स्लिप के कारण मार्ग अवरूद्ध होने की शिकायत की गयी, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई नरेन्द्रनगर को एक सप्ताह में शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जुगल किशोर बहुगुणा ग्राम चमोल गांव द्वारा चमोल गांव मोटर मार्ग के डामरीकरण व पेंटिंग करवाने तथा सड़क से क्षतिग्रस्त पाईप लाइन की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर एवं पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया गया कि प्रकरण को राज्य योजना में प्राथमिकता पर प्रस्तावित कर शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें। रामपाल सिंह भण्डारी ग्राम डौंर द्वारा 2011 की आपदा में पिताजी को भवन निर्माण हेतु आंवटित भूमि में उन्हें भी भूमि आंवटित करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर को आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

लमियाली के समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम बेमर-लमियाली के सम्पर्क मार्ग को स्थान बेमर से सार्वजनिक रास्ता पर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया, जिस पर गढ़वाल आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। वाचस्पति रयाल द्वारा हिंडोला-नाई-मंडेरी गांव- बुगाला लिंक रोड़ का डामरीकरण न होने की शिकायत की गई, जिस जिलाधिकारी को जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। शिकायतकर्ता में सुशील धीमान वार्ड-2 मुनीकीरेती की किरायेदारी से संबंधित समस्या, ग्राम सल्डोगी के कुंवर सिंह द्वारा कास्तकारों के दाखिला अपत्ति सम्बन्धी, पूर्व प्रधान आनन्द सिंह द्वारा ग्राम स्यूड दुआधार-ग्वाड मोटर मार्ग, ग्राम प्रधान सल्डोगी-फर्त मोटर मार्ग निर्माण सम्बन्धी, ग्राम डागर खर्की के धनवीर सिंह डागर-सोनी मोटर मार्ग डामरीकरण, ग्राम अदवानी की सुमित्रा देवी द्वारा शौचालय बनवाने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान आयुक्त, गढ़वाल मण्डल द्वारा जी-20 सम्मेलन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के तहत उत्तराखण्ड में दो आयोजन होने हैं, जिसमें शासन से लगातार समीक्षा चल रही है, आयोजन हेतु स्थल चयनित कर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आयुक्त महोदय द्वारा जी-20 को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समयान्तर्गत सभी तैयारियां/व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ वी.के.सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, सीओ नरेन्द्रनगर रवीन्द्र कुमार चमोली, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking