January 2, 2025

अवैध निर्माणों पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, कई अवैध निर्माण व सम्पत्तियां सील

Haridwar-Roorkee Development Authority

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में सोमवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि अरविन्द व अंकुश द्वारा नवोदय नगर ऑक्सफोर्ड स्कूल से आगे हरिद्वार में 5 फलैटो का अवैध निर्माण , अनिल कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह द्वारा शिवालिक गंगा विहार फेस-2 , नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया अनाधिकृत निर्माण , सत्यवीर तिवारी व विरेन्द्र तिवारी , ऑक्सफोर्ड स्कूल से आगे रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , अंकुश व विशाल द्वारा शिवालिक गंगा विहार फेस-2 , नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया अनाधिकृत निर्माण , हितबद्ध व्यक्ति द्वारा बद्री विशाल कालोनी के सामने नदी के निकट ऑक्सफोर्ड स्कूल से आगे , रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , हितबद्ध व्यक्ति द्वारा गौशाला के बगल में नवोदय नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी एवं हितबद्ध व्यक्ति द्वारा बद्री विशाल कालोनी नवोदय नगर हरिद्वार में किया गया अनाधिकृत निर्माण को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार के नेतृत्व में सील किया गया। इस मौके पर , क्षेत्रिय सुपरवाइजर मुकेश कुमार , ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ आदि मौजूद रहा।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking