मसूरी के दो सौ वर्ष पूरे होने पर विंटरलाइन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाया जायेगा: एसडीएम
मसूरी। विंटर कार्निवल का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के गायक भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उप जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि विंटर कार्निवाल को भव्य बनाने के लिए उप जिलाधिकारी और एडीएम संबंधित विभागों के अधिकारियो के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विंटर कार्निवाल का आयोजन टाउन हॉल जॉर्ज एवरेस्ट गढ़वाल टैरेस माल रोड सहित लंढौर और बार्लाेगंज क्षेत्र में किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही बाहर से भी कलाकार बुलाए गए हैं। इस बार स्थानीय कलाकारों व उत्तराखंड की लोक संस्कृति के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जायेगी। विंटर कार्निवाल में ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग, स्टार र्गेजिंग, कवि सम्मेलन, बेबी शो, डॉग शो आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विंटर कार्निवाल को भव्य रूप दिया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एडीएम देहरादून एस के बर्निवाल ने बताया कि विंटर कार्निवाल में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही मसूरी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर भविष्य की मसूरी को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वहीं विंटर लाइन कार्निवाल में खेलकूद प्रतियोगिता एवं स्थानीय व्यंजनों को भी परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवाल को भव्य रूप देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मसूरी होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाएं और व्यापार मंडल आदि के सहयोग से विंटर कार्निवल को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, सभासद अरविंद सेमवाल,, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रमिला पंवार, प्रदीप भंडारी, आदि मौजूद रहे।