January 15, 2026

मसूरी वन प्रभाग की बड़ी कार्यवाही, चार पिकअप वाहन सीज

Screenshot_20260115_182546_Gallery

मसूरी। जंगल में अवैध डंपिंग करने और वन संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं! वन विभाग द्वारा अभियान चलाकर जंगल में मलबा डालने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मसूरी वन प्रभाग की टीम द्वारा किंगक्रेग लाइब्रेरी मार्ग पर सड़क के नीचे जंगल में अवैध डंपिंग करते समय 4 पिकअप वाहनों को सीज किया गया है। वन विभाग को कई दिनों से समाचार पत्रों के माध्यम से अवैध डंपिंग की सूचना मिल रही थी, जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी अमित कुंवर द्वारा वन विभाग की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने रात्रि में जगह जगह दबिश देनी शुरू की। जिसमें पिकअप नंबर UK07CD4550 , UK08CA6375, UK07CA9458 और UK07CB2520 को जंगल क्षेत्र में मलबा डालते हुए रंगे हाथों मौके पर पकड़ा गया।

संयुक्त टीम में टीम प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान (वन क्षेत्राधिकारी)की अगुवाई में वन दरोगा अभिषेक सजवाण (वन दरोगा), राहुल (वन बीट अधिकारी)हरेंद्र सिंह (वन बीट अधिकारी), दलवीर सिंह सजवान (वन बीट अधिकारी), मुलायम पयाल (वाहन चालक), प्रदीप गैरोला (दैनिक श्रमिक), दिनेश नेगी (दैनिक श्रमिक) व नरेंद्र कुमार (दैनिक श्रमिक) मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »