मसूरी पुलिस ने लापता एलबीएस अकादमी के टेक्निकल कर्मचारी को हिमाचल से बरामद कर परिजनों के सुपर्द किया

मसूरी। मसूरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए लापता हुए एलबीएस कर्मचारी को हिमाचल के कुल्लू से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशाल सिंह नेगी पुत्र चंद्रवीर सिंह नेगी उम्र 27 वर्ष 6 सितंबर शाम को अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। विशाल एलबीएस अकादमी में टेक्निकल डिपार्टमेंट में MTS पद पर कार्यकर्ता था। मामला लबासना जैसी प्रतिष्ठित एकेडमी से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने आपदा के दृष्टिगत तत्परता दिखाते हुए युवक की तलाश शुरू की। जिसे हिमाचल पुलिस के।सहयोग से कुल्लू के मणिकरण थाना क्षेत्र के एक होटल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पूछताछ में युवक ने बताया है कि घर में दादा दादी से बातचीत बंद होने ओर थोड़ा कर्ज होने के कारण कुछ समझ नहीं आया कि क्या करू। वह जंगल जंगल घूमने ओर शांति के इरादे से बिना बताए चला आया था। युवक ने बताया कि उसके साथ किसी ने कोई अपराध कार्य नहीं किया है और स्वयं की इच्छा से कुल्लू आया था।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में मसूरी थाने से वरिष्ठ उप निरीक्षक के के सिंह और कांस्टेबल जनमेजय शामिल रहे।