October 14, 2025

एमपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न, छात्र संगठनों ने किया शक्ति प्रदर्शन

Screenshot_20250924_204637_Gmail

मसूरी। एमपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव ने नामांकन कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए। इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपने प्रत्याशियों का नामांकन करवाया। हालांकि समय कम होने पर नामांकन में कम संख्या में छात्र मौजूद रहे।

एमपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में नामांकन करने के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई व जौनपुर छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने नामांकन किए। एबीवीपी ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन किया जबकि अन्य ग्रुपों ने नारेबाजी के बीच नामांकन किया।

इस मौके पर चुनाव लड़ रहे एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवेश सिंह राणा ने कहा कि छात्रों का शोषण होने से छात्रों की संख्या लगातार गिर रही है। उनके द्वारा उसे वापस लाकर इसकी गरिमा व शिक्षा के माहौल को स्थापित किया जायेगा।

वहीं एबीवीपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन ने कहा कि कालेज लाइब्रेरी में पुस्तकों का प्रबंध करना, छात्रों की संख्या जो कम हो गयी है। उसे बढाने व नियमित कक्षाएं संचालित करवाने के लिए कार्य किया जायेगा। कालेज की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा।

जौनपुर छात्र संगठन ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय पंवार ने कहा कि एबीवीपी व एनएसयूआई ने आज तक कालेज के विकास के लिए कुछ नहीं किया। छात्र हितों के लिए संघर्ष किया जायेगा व छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार चौहान ने कहा कि निदेशक उच्च शिक्षा के निर्देश पर आज नामंकन किया जा रहा है व 27 सितंबर को चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है व निष्पक्ष मतदान कराया जायेगा। वहीं पुलिस व प्रशासन के माध्यम से चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि कई परीक्षाओं के परीक्षाफल न आने से कई छात्र चुनाव से वंचित रहेंगे व वर्तमान में 381 मतदाता है जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी डा. सुनील पंवार ने कहा कि आज नामांकन होगा व आज ही स्कूट्रनी व नाम वापसी की जायेगी। उसके बाद चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी की जायेगी। चुनाव की पूरी तैयारी है वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है।

एमपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर पवन, उपाध्यक्ष पद पर अनुज पंवार, व विवि प्रतिनिधि पर आशुतोष जोशी, एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए प्रवेश सिंह राणा, उपाध्यक्ष पद पर मन, महासचिव पद पर अंशुल रावत, सह सचिव पद पर अनुष्का सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर ज्योति रमोला व विवि प्रतिनिधि पद पर कार्तिक रावत, जौनपुर छात्र संगठन ने अध्यक्ष पद पर संजय पंवार व महासचिव पद पर सिमरन नेगी चुनाव लड़ रही हैं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »