October 14, 2025

होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

Screenshot_20250922_220047_Gmail

मसूरी। होटल एसोसिएशन मसूरी ने आपदा के बाद ठप्प हो चुकी आर्थिकी में राहत दिलाने के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

होटल एसोसिएशन द्वारा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी की होटल इंडस्ट्री का व्यवसाय पहलगाम की घटना व उसके बाद बारिश, जगह जगह भूस्खलन व बादल फटने से पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने मांग की है कि आपदा के कारण होटल में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भी नहीं निकल पा रहा है, जिस पर श्रमिकों के भविष्य निधि सरकार से देने, होटल व्यवसाय चलाने वालों के लोन में छूट देने, पानी, बिजली, व सीवरेज के चार्ज में छूट देने, वार्षिक लाइसेंसों में राहत देने की मांग की है। ताकि होटल उद्योग पर पडे प्रभाव में राहत मिल सके।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव शैलेंद्र कर्णवाल, विनेश संघल, आदि थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »