कांग्रेस ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग अभियान के तहत लोगों से राहत सामग्री एकत्रित की

मसूरी। देश के अनेक हिस्सों में बरसात के कारण आयी आपदा से जहां भारी जनहानि हुई, वहीं आज भी अनेक क्षेत्रों के आपदा पीड़ित को सहायता की दरकार है। इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से आपदा प्रभावितों की मदद के उद्देश्य से तीन दिवसीय सहयोग अभियान यात्रा का शुभारंभ किया। अभियान के तहत पहले दिन मलिंगार, लंढौर बाजार, कुलडी बाजार, मालरोड तक लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी श्रद्धा से धन व सामान दिया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि कांग्रेस ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आपदा पीड़ितों के लिए यह अभियान शुरू किया गया जो तीन दिन तक चलेगा। मसूरी के बाद देहरादून व पंचायत क्षेत्र में करेंगे। उन्होंने कहा कि बारिश के कहर से पूरा देश आपदाग्रस्त है लेकिन पहले उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए किया जायेगा, उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि सरकार कुछ नहीं कर रही लेकिन हमारा मानना है कि बूंद बूंद से सागर भरता है अगर सरकार नहीं कर रही तो यह सभी का दायित्व है कि आपदा पीड़ितों की मदद की जाय।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मानवता के नाते उत्तराखंड में आपदा पीडितों की मदद करनी चाहिए। जितना भी सहयोग शहर से मिलेगा वह आपदा ग्रस्त क्षेत्र में जायेंगे व वास्तविक पीड़ितों को राहत सामग्री दी जायेगी। उन्हेंने कहा कि जो भी किसी भी प्रकार की मदद करना चाहता है तो कांग्रेस भवन से संपर्क करें ताकि पीड़ितों की मदद हो सके।
इस मौके पर पूर्व सभासद रमेश भंडारी, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, महेश चंद, गौरव गुप्ता, आरपी बडोनी, मंजू भंडारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।