October 15, 2025

मसूरी पब्लिक स्कूल के छात्रों की सराहनीय पहल, सरकारी के स्कूल जरूरतमंद छात्रों को राशन सामग्री की भेंट

muss 6

मसूरी। मसूरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सामाजिक सरोकार की सराहनीय पहल करते हुए छावनी परिषद क्षेत्र लंढौर मलिंगार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र छात्राओं को राशन किट भेंट की। वितरित की गई सामग्री MPS के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से एकत्रित की गई थी।

मसूरी पब्लिक स्कूल में पढने वाले छात्रों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंलिगार छावनी क्षेत्र में जाकर छात्र छात्राओं से भेंट की, जिसमें उन्होंने उनकी पढाई व विद्यालय की गतिविधियों को देखा। जिसमें एमपीएस की कक्षा 6 की टियाना पकाला, उषा रेड्डी और अवलीन गौतम, कक्षा 7 के आयुष भट्ट तथा कक्षा 8 की एंजेल रावत शामिल रहे। इनके साथ विद्यालय के शिक्षक मिज़ान सिंह नेगी और आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

एमपीएस के विद्यार्थियों ने वहाँ अध्ययनरत 15 बच्चों से सौहार्दपूर्ण बातचीत की और उनके अनुभव जाने। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदित साह तथा शिक्षक परविंद रावत उपस्थित रहे। मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवाभाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »