32 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए अलख जला रहे तलवार दंपत्ति, मालरोड पर लोगों को किया जागरूक

मसूरी। तलवार दंपति ने जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर मसूरी के गांधी चौक से मालरोड तक पैदल यात्रा की व जनता को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक किया। यह जनसंख्या नियंत्रण यात्रा 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त की जायेगी।
गांधी चौक से तलवार दंपत्ति ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यात्रा शुरू की व मालरोड पर हाथ में तख्ती लेकर जनता को जागरूक किआ। इस मौके पर दिनेश तलवान ने जनता को संबोधित किया व कहा कि 32 साल से रोज प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगते है, लेकिन आज तक उन्हें समय नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी दिशा तलवार के साथ पूरे देश में यात्रा करके जनसंख्या नियंत्रण की आवाज बुलंद कर रहे हैं।
मेरठ निवासी तलवार दंपति धर्म नहीं बल्कि जनसंख्या को सबसे बड़ी समस्या मानते हेै। दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने जनसंख्या नियंत्रण की अलग जगाने के लिए एक विशेष अभियान मसूरी की सडकों पर चलाया व सभी लोगों से अपनी जोशीली आवाज में यह आह्वान किया बढती जनसंख्या के बारे में कुछ सोचे व बढ़ती जनसंख्या में खिलाफ आवाज उठायें।
उत्तराखंड में जन्मे दिनेश तलवार मेरठ में रह कर अपना कारोबार करते है, परन्तु समाज सेवा के लिए सदेव तत्पर है और उनकी पत्नी दिशा तलवार इस मुहिम में उनका पूरी तरह से कदम से कदम मिलाकर पूरा सहयोग करती है। तलवार दंपति ने 32 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए अलख जला कर आवाज उठा रहे हैं। दिनेश तलवार ने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कुछ प्रयास नहीं कर रही है परंतु हम सभी मिलकर इस कदम को उठा सकते है और हम यही उम्मीद करते हैं की सरकारें जागेंगी और जनसंख्या नियंत्रण पर कार्य होगा।